Locust Terror||किसानों के लिए नया खतरा टिड्डी के अंडे
  • 4 years ago
जोधपुर जिले में अब भी टिड्डियां फसलों को खराब कर रही है। वहीं, नया खतरा उनके अंडे देने का खतरा मंडराने लगा है। यदि अंडों से नए टिड्‌डे निकलना शुरू हो गए तो हालात बेकाबू हो जाएंगे। आपको बता दें कि टिड्‌डी एक बार में तीन कैप्सूल देती है, उनमें 280 से अधिक अंडे होते हैं। जानकारी के मुताबिक टिड्‌डी का रंग पीला हो रहा है। वह 15 फरवरी तक अंडे दे देगी। कृषि विभाग के अधिकारियों ने इस खतरे को देखते हुए किसानों से अपील की है कि वह उनके अंडे देने वाले स्थान की तलाश कर सूचना दें। अंडे देते समय टिड्‌डी बहुत सुस्त हो जाती है। ऐसे में उन्हें मारना आसान होगा। इनका जीवन छह माह का होता है। इस दौरान तीन बार अंडे देती है।
Recommended