भूखे असहाय जानवरों को भोजन की व्यवस्था युवाओं द्वारा

  • 4 years ago
छाता,मथुरा में भूखे और असहाय जानवरों को भोजन की व्यवस्था का बीड़ा ब्रज युवा शक्ति संगठन के द्वारा उठाया जाएगा |उन्होंने लोगों से भी अपील की है  कि वे जानवरों को भोजन की व्यवस्था अपने स्तर पर करें |आज 21/04/2020 को पूरे देश मे व्याप्त कोरोना महामारी के चलते हुए लोग लॉक डाउन के चलते घरो में है वही एक और चौराहा सड़को पर भूख व असहाय जानवर व नगर की गलियों में भोजन न मिलने से परेशान है लॉक डाउन के कारण इन तक भोजन नही पहुच पा रहा है  | गौरव अविरल भागवत आचार्य ने बताया आज से हमारी संस्था के द्वारा बंदर गाय कुत्तों के भोजन की व्यवस्था का कार्य प्रारंभ किया गया है और लोगो से अपील की कि लॉकडाउन के कारण आप घर मे रहकर भी पक्षियों की सेवा कर सकते है उन्होंने बताया कि अपनी घरो की छत पर मिट्टी के बर्तन में पानी भर के रखे और उनके लिए दाना डाले | जिससे भीषण गर्मी में पक्षी अपनी भूख प्यास बुझा सके हमारे सनातन धर्म मे चली आ रही परम्परा जो विलुप्त हो गयी है जिसमे गाय और कुत्ते के लिए भोजन पहले से ही घर मे बनाया जाता था उसको सुचारू रूप से चालू करके गाय और कुत्ते को उस संकट के संमय में उदर पूर्ति हेतु भोजन दे। संस्था के इस कार्य मे विशेष सहयोगी ड्रॉ सुनील कुमार दास अंकित गुप्ता नवींन कुमार मास्टर जी गगन हार्डवेयर ने आज से उस मुहिम को हरी झंडी दी सचिन कुमार वार्ष्णेय द्वारा सभी लोगो का आभार व्यक्त किया गया | 

Recommended