Qissa Cricket ka : When Sachin Tendulkar added Extra run to come in newspaper | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Sachin Tendulkar, called as God of Cricket, known for honesty and well behaviour on the field and off the field. Sachin Tendulkar defines why Cricket is called as gentleman game. But, Sachin once did the wrong thing to appear in newspaper. It was the first match of Sachin Tendulkar during his childhood, and He scored 24 runs only. At that time, if a batsman scores more than 30 runs, his name use to be printed in newspaper and Sachin added six more runs from the extras.

सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं. अपने 24 साल के करियर में सचिन तेंदुलकर ने कई मुकाम हासिल किये. विश्वकप जीते और रिकॉर्ड्स भी बनाए. सचिन के करियर और पूरी लाइफ पर नजर डालेंगे तो कई किस्से निकलकर सामने आते हैं. कुछ किस्से लोगों ने सुना है और कुछ किस्से अभी भी दबे हुए हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं सचिन तेंदुलकर की लाइफ से जुड़े एक किस्से के बारे में जब उन्होंने अख़बार में अपना नाम छपवाने के लिए बेईमानी की थी. इसके बाद गुरु रमाकांत आचरेकर से उन्हें खूब डांट भी पड़ी थी. सचिन तेंदुलकर ने अपने स्कोर में एक्स्ट्रा रन जोड़ने का किस्सा अपनी ऑटोबायग्राफी प्लेइंग इट माय वे में बताया है.

#SachinTendulkar #RamakantAchrekar #TeamIndia

Recommended