कैराना: लाॅकडाउन में नहीं मिली कोई छूट, पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट

  • 4 years ago
शामली जिले में कोरोना पॉजिटिव के 10 से अधिक केस होने के कारण जिला शासन के पैमाने पर खरा नहीं उतर सका। लिहाजा लाॅक डाउन अवधि में जिले को कोई राहत नहीं मिली। नगर में दोपहिया वाहनों का संचालन भी पूरी तरह बंद कर दिया हैं। लाॅक डाउन की वर्तमान व्यवस्था लागू हैं। कोई छूट नहीं मिली। जनपद शामली में शासन ने कोरोना के मामले में जनपद शामली की स्थिति से असंतोष जाहिर किया हैं। क्योंकि जनपद शामली में कोरोना पॉजिटिव के 17 मामले हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कह दिया कि 10 से अधिक केस वाले जिलों को लाॅक डाउन में किसी तरह की राहत नहीं दी जा सकती। जिसके तहत सोमवार से कैराना में पुलिस प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन का पालन कराने के लिए शक्ति अख्तियार कर ली हैं। पुलिस ने नगर में दो पहिया व चार पहिया वाहनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी। सुबह के समय खरीदारी की छूट मिलने पर लोग पैदल ही बाजार में सामान लेते नजर आएं। इमरजेंसी को छोड़कर बाइक, स्कूटी व गाड़ी पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। एसडीएम देवेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने हॉट स्पॉट एरियो सहित बाजारों में पैदल घूम कर लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराना शुरू कर दिया हैं। इस दौरान बेवजह बाईकों व अन्य वाहन लेकर आने वाले दर्जनों वाहनों के चालान काटने के साथ ही वाहन सीज किए गए। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से घरों में रहकर लाॅक डाउन का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की हैं।

Recommended