Corona Effect - 15 अप्रैल तक सभी सावे कैंसिल
  • 4 years ago
कोरोना का इफेक्ट शाादियों पर भी सीधा पड़ रहा है। प्रदेश भर के पचास हजार से भी ज्यादा टैंट डीलर्स और शादी गार्डन कारोबारियों ने फैसला लिया है कि वे अगले पंद्रह अप्रेल तक होने वाले सभी सावे और अन्य वैवाहिक आयोजनों को पूरी तरह से रद्द कर देंगे। इसे लेकर शुक्रवार को पचास हजार से भी ज्यादा टैंट कारोबारियों की मीटिंग हुई इस मीटिंग में यह फैसला लिया गया। गार्डन बुक करा चुकी पार्टियों को भी यह मैसेज भेज दिया गया है और बुकिंग अमाउंट को आगे होने वाले कार्यक्रमों में एडजेस्ट करने की बात कही गई हैं। राजस्थान टैंट डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि जिंदल ने बताया कि सबसे बड़ा सावा दो अप्रेल यानि रामनवमी के दिन था। चार महीने पहले ही इसकी बुकिंग होना शुरू हो गया था। लेकिन अब महामारी के इस समय में सभी बुकिंग रद्द कर दी गई हैं। जयपुर शहर मेंही पंद्रह अप्रेल तक करीब ग्यारह सौ से ज्यादा सावे होने थे। सभी पार्टियों को इसकी लिए सूचना भेज दी गई है।