Lockdown: Reverse Repo Rate कटौती का Customers को कैसे मिलेगा फायदा, समझें | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
An increase in the reverse repo rate will decrease the money supply and vice-versa, other things remaining constant. An increase in reverse repo rate means that commercial banks will get more incentives to park their funds with the RBI, thereby decreasing the supply of money in the market.

बैंकों को आरबीआई के पास रकम जमा करना होता है. इस रकम पर आरबीआई, बैंकों को ब्याज देता है. जितना ज्यादा रिवर्स रेपो रेट होता है, बैंकों को उतना ही मुनाफा होता है. वहीं जब रिवर्स रेपो रेट में कटौती होती है तो बैंकों को आरबीआई से मिलने वाला मुनाफा कम हो जाता है. जब भी आरबीआई को लगता है कि बाजार में नकदी की उपलब्धता बढ़ रही है तो रिवर्स रेपो रेट बढ़ा दिया जाता है. इसका मकसद होता है कि बैंक ज्यादा ब्याज कमाने के लिए अपनी रकम आरबीआई के पास जमा करा दें. लेकिन जब बाजार में नकदी का संकट होता है तो आरबीआई रिवर्स रेपो रेट में कटौती कर देता है.

#Coronavirus #COVID-19 #RBI #ReverseRepoRate
Recommended