When Curtly Ambrose took 7 wickets off 32 balls conceding 1 run against Australlia|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago

It was a winner takes all match between West Indies and Australia at the WACA in Perth. The pitch was spicy, it was fast and despite this, Australia were cruising along at 85 for two. This is when it all changed. Curtly Ambrose had the ball and it was the beginning of an unforgettable spell of fast bowling. In a space of 32 balls, Ambrose changed the complexion of the match. From 85 for 2 Australia were shot out for 119.

साल 1993 की बात है. ऑस्ट्रेलिया और विंडीज के बीच मैच चल रहा था. पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद पर्थ पहुंची. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का गलत फैसला ले लिया. 84 रन तक सबकुछ ठीक चल रहा था. ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट ही गंवाए थे. डेविड बून और मार्क वॉ पारी संभालने की कोशिश कर रहे थे लेकिन लंच के बाद सब कुछ बदल गया. लंच के बाद एम्ब्रोस नए स्पेल के साथ गेंदबाजी के लिए आए उनके अंदर का जोश गेंदबाजी में साफ दिखाई दे रहा था. एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के सात बल्लेबाज एम्ब्रोस के शिकार बनते चले गए. मार्क वॉ, एलेन बॉर्डर,डेमियन मार्टिन, इयान हिली जैसे बड़े खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आ तो रहे थे.

#CurtlyAmbrose #Australia #WestIndies
Recommended