Coronavirus : India में ठीक हो रहे हैं Patients, 1748 लोगों ने कोरोना को हराया | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Corona virus spread from China all over the world has caught almost all the states of India. The number of corona virus infected patients across the country has now risen to 13387 while 437 people have died. According to the data released by the Ministry of Health, 1000 new corona patients have been found in the last 24 hours while 24 people have died due to corona infection. The news of a relief in the midst of all this is that in the last four days, the number of patients recovering from corona has been increasing rapidly.

चीन से पूरी दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने भारत के लगभग सभी राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या अब 13387 हो गई है जबकि 437 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1000 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जबकि 24 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है. इन सबके बीच एक राहत की खबर ये है कि पिछले चार दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

#Coronavirus #Covid19
Recommended