पायल तहसील के गांव मकसुदा के नौजवान लाकडाऊन के चलते गरीबों को बांट रहे लंगर

  • 4 years ago
करोना वायरस से निपटाने के लिए पंजाब सरकार की और से जहाँ कर्फ्यू लगाया हुआ है वही पर गरीब लोगों के घरों पर राशन व रोटी देने के सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे है वही कई समाजसेवी लोग निरंतर गरीबों को रोटी पहुँचाने में लगे है इसका एक उदहारण लुधियाना की पायल तहसील के गांव मकसुदा में देखने को मिला जहा लाकडाऊन के चलते गाँव मकसुदा के नौजवानों की और से हर रोज एक क्विंटल लंगर बना कर गरीब लोगों को उनके घर पर ही लंगर देने का कार्य हो रहा है। जो कि झुगी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को ओर ईंटे वाले भट्टे में रहने वाले मजदूरों को खाना पहुंचाने की व्यवस्था की है इस गाँव निवासियों ने लोगों को अपने घरों पर रहने की अपील की। इन नौजवानों को सभी मेम्बरों और इलाका निवासियों ने इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

Recommended