Coronavirus से Delhi को बचाने के लिए CM Arvind Kejriwal ने बताया अपना पूरा Plan | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Delhi government is making every effort to stop the growing infection of the corona virus. Chief Minister Arvind Kejriwal said that around 57 contention zones have been created in Delhi, where we conduct operations. Let me tell you that in the content zone, first of all necessary facilities are arranged and then sanitized. This is followed by a door-to-door survey. This test survey will be 100%, which contains samples. After sealing Vasundhara Enclave and Khichadipur of Dilshad Garden, not a single case of Corona came there.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 57 के करीब कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं, जहां हम आपरेशन शील्ड करते हैं. मैं बता दूं कि कंटेंमेंट जोन में सबसे पहले जरूरी सुविधाओं का इंतजाम किया जाता है और फिर सैनेटाइजर किया जाता है. इसके बाद डोर-टू-डोर सर्वे होता है. ये टेस्ट सर्वे 100% होगा, जिनमे सैंपल होते हैं. दिलशाद गार्डन के वसुंधरा एंक्लेव और खिचड़ीपुर सील करने के बाद वहां एक भी केस कोरोना का नहीं आया.

Recommended