Coronavirus : 12 हजार के पार Corona Patients, 24 घंटे में 37 की मौत, 941 नए मामले | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Health Ministry's Joint Secretary Luv Aggarwal said that guidelines have been issued on health service in all states, union territories, so that there was no problem. So far, 1489 people of Corona in the country have recovered from Corona. He told that 37 people have died in the last 24 hours. 183 patients have recovered after treatment. In 24 hours, 941 new corona patients have appeared. Love Aggarwal told that there are 325 districts where there is no case. He told that the percentage of recovery in India is 12 percent.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में हेल्थ सर्विस पर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं, जिससे कोई दिक्कत नहीं आए. देश में कोरोना के अबतक 1489 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 37 लोगों की मौत हुई है. 183 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 941 नए मरीज सामने आए हैं. लव अग्रवाल ने बताया कि 325 जिले ऐसे हैं जहां कोई भी केस नहीं है. उन्होंने बताया कि भारत में ठीक होने का प्रतिशत 12 है.

#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi
Recommended