Coronavirus : Kerala के डॉकटर्स ने साथियों का बढ़ाया हौसला, दीप जलाकर किया Dance | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Doctors and medical staff are at the forefront of the fight against the Corona epidemic. In such a situation, the team of doctors of Kerala have made a video of the traditional dance to encourage their peers. This video is going viral on social media. The percentage of patients recovering from corona in the country is the highest in Kerala, so the health facilities there are being highly praised. A team of 24 doctors from SK Hospital in Trivandrum district shot this video at their home.

कोरोना महामारी से चल रही लड़ाई में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ सबसे आगे हैं। ऐसे में अपने साथियों का हौसला बढ़ाने के लिए केरल के डॉक्टरों की टीम ने पारंपरिक डांस का वीडियो बनाया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत केरल में सबसे ज्यादा है, ऐसे में वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की जमकर तारीफ हो रही है।त्रिवेंद्रम जिले के एसके हॉस्पिटल के 24 डॉक्टरों की टीम ने अपने घर पर ये वीडियो शूट किया है।

#Coronavirus #Kerala
Recommended