डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी की घटनाओं पर सलमान को आया गुस्सा, क्या कहा सुनिए आप

  • 4 years ago
इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर सलमान खान ने भी चिंता जाहिर की है। इंदौर में जन्मे सलमान खान ने इंदौर में कोरोना संक्रमितों द्वारा अस्पताल से भागने और परीक्षण के लिए जाने वाले मेडिकल कर्मचारियों पर पत्थरबाजी की घटना पर भी आश्चर्य जाहिर किया है। सलमान ने कहा है कि कमाल है, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर लोग इलाज करवाने के बजाय भाग रहे हैं और जो इलाज करने के लिए जा रहे है उन पर कुछ लोग पत्थर बरसा रहे हैं। यह सोचना जरूरी है कि आप जिंदगी की ओर भाग रहे हो या मौत की ओर। चंद लोगों की वजह से हिंदुस्तान के ढेर सारे लोग चल बसे। वही घर में दो वक्त की रोटी नहीं होने के बावजूद घर में रहने वाले गरीब तबके की तारीफ करते हुए सलमान ने ऐसे लोगों को सलाम करते हुए कहा है कि वह लोग जिनके पास खाने को कुछ नहीं है लेकिन वह परिवार गुजर जाने के डर से घर में रहकर इस वक्त के गुजर जाने का इंतजार कर रहे हैं। चंद जोकरो की वजह से यह बीमारी फैली जा रही है। यदि आपके एक्शन सही होते तो सरकार और पुलिस के रिएक्शन भी सही होते, लेकिन चंद लोगों की वजह से आज पूरा हिंदुस्तान घर पर बैठ गया है। क्यों कुछ लोग बहादुर बन कर अपने ही परिवार के लोगों को मौत देना चाह रहे हैं। सुनिए और क्या कुछ कहा सलमान खान ने।

Recommended