इटावा: सेनेटाइजिंग टनल का SDM ने फीता काटकर किया उद्घाटन

  • 4 years ago
कोरोना वायरस से फैलने वाली विश्वव्यापी महामारी 'कोविड 19'  के प्रकोप में "सेनेटाइजिंग" एक निरोधात्मक उपाय के रूप में उभरकर सामने आया है। इसी के मद्देनजर आज जसवंतनगर की  स्वयंसेवी संस्था *गणेश सेवा समिति* ने जसवंतनगर कोतवाली के गेट पर एक सेनेटाइजर टनल स्थापित कर दिया है। अब इस टनल से होकर गुजरने वाला प्रत्येक पुलिस कर्मी और थाने में आने जाने वाला आम नागरिक पूरी तरह सेनेटाईज और बीमारी से बचने के लिए सुरक्षित हो सकेगा। इस बहुउपयोगी टनल का शुभारंभ उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्स्ना बन्धु और क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह ने फीता काटकर तालियों की गड़गड़ाहट के मध्य किया। इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के अलावा गणेश सेवा समिति के पदाधिकारी और सदस्य बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मौजूद थे। एसडीएम ने इसकी स्थापना को वर्तमान परिवेश में बड़ा ही महत्वपूर्ण कार्य बताते समिति की भूरी-भूरी प्रसंशा की और कहा कि  लॉकडाउन  में शुरू से अब तक गरीबों को निरन्तर खाद्य वस्तुएं बांट रही यह संस्था वास्तव मे हर तरह से बधाई की पात्र है। इस टनल से अब पुलिस बल के लोग  और आम जनता तथा  जसवंतनगर आने वाले अफसर भी सेनेटाईज होकर रेफ्रेस और सुरक्षित होंगे ,उनमे  कोरोना फैलने का भय नही होगा। समिति के अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार,मंत्रीअभिषेक बल्लू पोरवाल,जीतू वर्मा ने बताया कि इस टनल का निर्माण हमारे समिति के सदस्यों ने स्वदेशी तकनीक और कुछ जरूरी उपकरणों और फॉगिंग पाइप्स की मदद से किया है। यह विद्युत बटन से चलेगा। रोशनी,और शेल्टर की व्यवस्था भी की गई है।इसके अलावा विशेष केमिकल की फुआरे चलेंगी। जो पूरी तरह सेनेटाईज करेगी और24 घंटे काम करेगा।

Recommended