5 Records that Womens cricket achieved before Men| Belinda Clark| Suzie bates | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The 2020 Women’s World T20 Final between hosts Australia and India was held at the historic Melbourne Cricket Ground on the International Women’s Day, March 8, 2020. With 86,174 strong crowd in attendance, the match set a new record for women’s sport in general and women’s cricket in particular. What must make it doubly frustrating for women is the fact that they have been able to achieve some outstanding feats in the game even before the men but failed to draw the kind of attention they deserve for their ability.

क्रिकेट की जहाँ तक बात की जाए, पुरुष क्रिकेट इतनी लोकप्रियता शायद ही कहीं है. फुटबॉल हालंकि, सबसे ज्यादा देखे जाने वाला खेल है. लेकिन, उसके बाद कहीं न कहीं क्रिकेट का नंबर आता है. वैसे, क्रिकेट महिला और पुरुष दोनों ही खेलते हैं. लेकिन, फैंस पुरुष क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं. महिला क्रिकेट को अब तक उतना ज्यादा एक्सपोजर नहीं मिला है. बावजूद इसके धीरे-धीरे लोगों का ध्यान अब महिला क्रिकेट की तरफ भी जाने लगा है. हाल ही में हुए महिला टी20 विश्वकप में 80 हजार से ज्यादा लोग फाइनल देखने आए थे. खैर, आज हम इस वीडियो में आपको बताने जा रहे हैं उन 5 रिकार्ड्स के बारे में जो पुरुष क्रिकेट से पहले महिला क्रिकेट में बना.

#SuzieBates #BelindaClark #WomensCricket
Recommended