Why out on Zero is termed as DUCK in cricket? Golden Duck, Royal Duck, Diamond Duck| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Basically when a batsman get out on the score of zero, its called a duck. The only reason it’s called that is because the shape of zero resembles that to a duck’s egg. Later on, the word egg was dropped and they started calling the score of zero to be duck. It has an interesting background story: the Prince of Wales, who later became King Edward VII, was dismissed for nought on July 17, 1866. Then a ‘Daily Times’ correspondent recording the incident, wrote that the Prince “retired to the royal pavilion on a ‘duck’s egg’.”

क्रिकेट में बल्लेबाज शून्य पर आउट हो जाता है. हालाँकि, कोई भी बल्लेबाज शून्य पर आउट नहीं होना चाहता है. तो कमेंट्री में अक्सर कमेंटेटर कहते हैं कि डक पर आउट हो गए. आपने भी बोलचाल में कई बार इस डक शब्द का प्रयोग किया होगा. या फिर सुना भी होगा. लेकिन, क्या आपको पता है शून्य या जीरो को आखिर डक क्यों कहा जाता है? इसके पीछे की क्या कहानी है? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि क्रिकेट में कैसे आया डक और कितने तरह के डक होते हैं. माना जाता है कि 17 जुलाई 1866 को एक मैच के दौरान प्रिंस ऑफ वेल्स बिना रन जोड़े जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. जिसके बाद एक अखबार ने खबर प्रकाशित की, जिसमें लिखा गया कि राजकुमार ‘बतख के अंडे‘ पर सवार होकर रॉयल पवेलियन लौट गए.

#Duck #Cricket #DiamondDuck

Recommended