Realme /Oppo फोन में कैसे करें नंबर अनब्लॉक
  • 4 years ago
About to this video
Reame
1. सबसे पहले 'फोन ऐप' ओपन करें।
2. अब 'More' (दो डॉट वाले मैन्यू) पर टैप करें और फिर ब्लॉक एंड फिल्टर विकल्प को चुनिए।
3. यहां आपको उस नंबर का चुनाव करना है, जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं।
4. अब आप स्क्रीन के ऊपरी दायीं तरफ 'More' (दो डॉट वाले मैन्यू) पर टैप करें और उस नंबर को ब्लॉक लिस्ट से मिटा दें।

अगर आपको अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में से किसी नंबर को अनब्लॉक करना है, तो आप सीधे कॉन्टेक्ट लिस्ट में जाकर उस नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉन्टेक्ट लिस्ट ओपन करके उस नंबर को चुनना है जिसे ब्लॉक करना चाहते हैं। अब दो डॉट वाले मैन्यू पर क्लिक करें और फिर रिमूव फ्रॉम ब्लैकलिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
Oppo फोन में कैसे करें नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक
बिल्कुल रियलमी की तरह Oppo स्मार्टफोन में भी एंड्रॉयड अधारित ColorOS होता है, जो कि किसी नंबर को ब्लॉक करने की एक अलग सेटिंग्स लिस्ट प्रदान करता है। हालांकि, ColorOS 7 सेटिंग्स की वही लिस्ट देता है, जो कि रियलमी यूआई अधारित फोन में मिलती है। इस वजह से ओप्पो फोन में किसी नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक करना का तरीका भी बिल्कुल रियलमी फोन की तरह ही है। जैसे आपको रियलमी फोन में नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक किया ठीक वैसे ही आप ओप्पो फोन में भी नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं।
Recommended