Lockdown का सबसे अच्छा असर, Haridwar में पीने लायक हुआ Ganga का जल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Well, news has it that Ganga waters at Rishikesh and Haridwar have become very clean according to the observation made by BD Joshi, Environmental Scientist and Ex-professor at the Gurukul Kangri University. According to Joshi, it is after a long time that Ganga water has become good for achaman (ritual sipping) in Haridwar. Joshi also added that the cause behind cleaner Ganga water is a 500 per cent decrease in total dissolved solid (TDS), industrial effluent, dharmashalas, sewage from hotels and lodges.

लॉकडाउन के चलते मॉल, मार्केट, टूरिस्ट प्लेसेज और सभी तरह की व्यावसायिक गतिविधियां बंद हैं। जिसके चलते प्रकृति को अपनी मरम्मत करने का मौका मिल गया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो लॉकडाउन के दौरान गंगा के पानी की क्वालिटी में बहुत सुधार हुआ है। एक रिपोर्ट कहती है कि इस दौरान गंगा का पानी इतना शुद्ध हुआ है कि आप हरिद्वार में भी इसे बिना फिल्टर के पी सकते हैं।

#Coronavirus #IndiaLockdown #Ganga

Recommended