खेतों में लगी आग से 30 बीघा फसल हुई राख
  • 4 years ago
इटावा।  जसवंतनगर: बलैयापुर में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने करीब 30 बीघा की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों ने उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन उस पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर पहुंचे फायर फाइटर के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना से 8 किसानों का नुकसान हुआ है। उक्त ग्राम निवासी सुशील के खेत में खड़ी गेहूं फसल में सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से उनकी आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास में कुसमा देवी व मनजीत, माया देवी, सुभाष चंद्र, रमेश चंद्र, जयवीर, तिलक सिंह आदि के खेतों की खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग ली देख ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। ग्राम प्रधान राम बाबू यादव द्वारा सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो गया था। प्रधान राम बाबू सहित ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से किसानों को आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है।
Recommended