Lockdown: 14 April को सुबह 10 बजे PM Modi का संबोधन, जानिए किसे मिलेगी छूट | Corona| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Prime Minister Narendra Modi will address the country at 10 am on Tuesday. It is believed that he will make a new announcement regarding the lockdown imposed due to Corona virus. In the meeting held with the Chief Ministers indicated that the lockdown will be extended by 30 April. Almost all the states have agreed on this. However, there are indications that if the second lockdown starts from April 15, it will be somewhat different from the first lockdown. Know where you can get relief on lockdown

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि वो कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन को लेकर नया ऐलान करेंगे. मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा. इस पर लगभग सभी राज्यों ने सहमति भी दी है. हालांकि इस प्रकार के संकेत दिए जा रहे हैं कि 15 अप्रैल से अगर दूसरा लॉकडाउन शुरू होता है, तो वो पहले लॉकडाउन से कुछ अलग होगा. जानिए कहां लॉकडाउन पर राहत मिल सकती है कहां नहीं....

#Lockdown #PMModi #oneindiahindi

Recommended