जानलेवा Corona Virus कहर से हरकत में प्रशासन

  • 4 years ago
"कोरोना वायरस को लेकर दुनिया के ज्यादातर देश अलर्ट पर हैं। इस वायरस से बचने के लिए एतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं। इस जानलेवा वायरस को लेकर सोमवार को शासन सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई। सचिवालय से मेडिकल के एसीएस रोहित कुमार से सभी जिलों के आला अधिकारियों से इस विषय में चर्चा की। उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश देने के साथ ही फीडबैक भी लिया। इस दौरान किसी भी संदिग्ध मरीज की जानकारी मिलने पर तत्काल प्रभाव से उसे आइसोलेशन में रखते हुए विशेष स्क्रीनिंग करने के साथ ही अन्य जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेसिंग में सभी जिलों में आइसोलेशन की व्यवस्था के साथ ही संदिग्ध मरीजों का अगल से पूरा ​वि​वरण रखने के साथ ही जारी गाइडलाइन की पालना करवाने के निर्देश भी दिए। आपको बता दें कि चीन में तेजी से फैल रहे जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर दुनिया के ज्यादातर देश अलर्ट पर हैं। चीन से भारत आने वाले संदिग्ध लोगों की एयरपोर्ट पर ही जांच की जा रही है। केरल में तीन मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। राजस्थान में भी पिछले सप्ताह में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया। बीमारी के लक्षण मिलने के बाद संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि बाद में जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई।
चीन से फैला वायरस "

Recommended