सुल्तानपुरः अजब-गजब मास्क नहीं लगाया, तो सड़क पर चलवाया मेढ़क चाल
  • 4 years ago
प्रतापगढ़- नदी, पोखरे और तालाब में पानी के अंदर चलने वाले मेढ़क तो आपने बहुत देखे होगे। लेकिन सड़क पर चलने वाले मेढ़क नही। लाक डाउन में यूपी के प्रतापगढ़ की पुलिस ने सड़क पर चलने वाले मेढ़क तैयार कर लिए हैं। दरअस्ल कोरोना वायरस की जंग में यूपी की प्रतापगढ़ पुलिस मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य होने के बावजूद, बिना मास्क लगाए निकल रहे लोगो पर शिकंजा कसने की पुलिस अजीब तरकीब निकाली है। बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने पर पुलिस ने पनिशमेंट में न डंडा चलाया, न गाली दी सिर्फ मेढ़क चाल की एक्सरसाइज कराई। पुलिस ने सजा देते हुए लोगों को सड़क पर मेढक चाल के साथ रोड पर बैठकर कमर पड़कर कूदकूद कर चलने को कहा और सभी हेकड़ी भूल गए। 
Recommended