उज्जैन में बेफिजूल घूमते लोगों को पुलिस ने भेजा जेल, होगी 181 के तहत कार्रवाई

  • 4 years ago
उज्जैन- कोरोनावायरस के चलते पूरे जिले में लॉकडाउन के आदेश कलेक्टर शशांक मिश्रा द्वारा पिछले तीन हफ्तों से कर दिए गए हैं। जरूरी सामग्री जैसे किराना, दूध और दवाइयां आदि को घर -घर भिजवाने की व्यवस्था भी कलेक्टर द्वारा कर दी गई है। इसके बाद भी कुछ लोग सड़कों पर रोजाना घूमते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते उज्जैन एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर ने फालतू घूमने वाले लोगों के लिए एक गिरफ्तारी पार्टी की एक टीम बनाई गई। यह गिरफ्तारी पार्टी फालतू घूमने वाले लोगों को अस्थाई माधव कॉलेज में बनाई गई जेल में ले जाकर बंद कर रही है। जिसके चलते आज निलगंगा थाना प्रभारी ने सड़कों पर बेफिजूल घूमने वाले 16 लोगों को पकड़ कर गिरफ्तारी पार्टी के सुपुर्द किया है। जिनको गिरफ्तारी पार्टी माधव कालेज में बनी जेल में ले जाकर बंद कर दिया है। इन आरोपियों पर पुलिस द्वारा 181 की कार्रवाई की जाएगी।

Recommended