Coronavirus : Italy में 100 Doctors की मौत, अब तक 18 हजार से ज्यादा की गई जान | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Today in Italy, compared to the rest of Europe and America, there is a decline in the incidence of corona virus infection and deaths due to it. However, this control over Corona has come after the deaths of more than 100 doctors and 30 nurses. Among the doctors who died there, there were some elderly doctors who, despite their retirement, taking responsibility for their profession, died fighting the war with dangerous viruses like Kovid-19.

यूरोप के बाकी देशों और अमेरिका के मुकाबले इटली में आज की तारीख में कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के सिलसिले में गिरावट आ रही है। लेकिन, कोरोना पर यह कंट्रोल 100 से ज्यादा डॉक्टरों और 30 नर्सों की जान जाने के बाद हुआ है। जिन डॉक्टरों की वहां मौत हुई है, उनमें कुछ ऐसे बुजुर्ग डॉक्टर भी थे, जो रिटायरमेंट के बावजूद अपने पेशे की जिम्मेदारी समझते हुए कोविड-19 जैसे खतरनाक वायरस के साथ जंग लड़ते हुए चल बसे।

#Coronavirus #Italy
Recommended