Lockdown: Andhra Pradesh में फंसा बेटा, 1400 किमी स्कूटी चलाकर बेटे को वापस लाई मां | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Coronavirus cases have crossed 6000 in the country. A 21-day lockdown is applicable for increasing cases in the country. Lockdown is being strictly implemented in every state. The borders of all the states have been sealed. Only essential services are allowed in lockdown. Due to this lockdown, there are many people who could not reach their home and got stuck where they were staying. Meanwhile, a wonderful incident came to light. One such case was seen in Telangana. Here a mother traveled 1400 km from Scooty to bring her son ho

देश में कोरोनावायरस के मामले 6000 के पार चले गए है. देश में बढ़ते मामलों बीची 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. हर राज्य में लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करवाया जा रहा है. सभी राज्यों की सीमाएं सील हो चुकी है. लॉकडाउन में सिर्फ इसेंशियल सर्विसेज़ को अनुमति दी गई है. इस लॉकडाउन के चलते कई लोग ऐसे भी हैं जो लोग अपने घर तक नहीं पहुंच सके और जहां रह रहे थे वहीं फंसे रह गए. इस बीच एक अद्भुत घटना सामने आई. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना में देखने को मिला. यहां एक मां ने अपने बेटे को घर लाने के लिए स्कूटी से 1400 किमी का सफर तय किया.

#Coronavirus #Lockdown #MotherTraveled1400KM
Recommended