HDFC ने अपने ग्राहकों को दिया डबल तोहफा, घटेगी आपके लोन की EMI, कैश की होगी होम डिलीवरी

  • 4 years ago
good-news-hdfc-bank-cuts-lending-rates-for-loanes-start-home-delivery-of-cash-service

नई दिल्ली। देश के निजी सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने खाताधारकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की है। SBI के बाद HDFC ने भी होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन या अन्य लोन की ब्याज दर नें कटौती कर ग्राहकों को राहत दी है। बैंक ने लोन पर ब्याज में 0.20 प्रतिशत की कटौती की है। ब्याज दरों में कटौती का असर सीधा आपकी EMI पर होगा। ब्याज दर घटने से EMI का बोझ भी कम होगा।

Recommended