झांसी: सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो को देखकर लोगों की संवेदना हो सकती आहत
  • 4 years ago
कोरोना के संक्रमण से लड़ रहे डॉक्टर्स के अलावा लॉक डाउन में सडक़ों पर मुस्तैद पुलिस जवानों के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो को देखकर उन लोगों की संवेदना आहत हो सकती है जो आमजन के सच्चे हितैषी हैं और सदैव मानवीय दृष्टिकोण से सोचते हैं। लॉक ड़ाउन में लोगों के पीटने के वीडियो तो बहुत दिखे लेकिन अब मुरैना स्टेशन रोड थाना पुलिस का वाहनों की इस तरह तोडफ़ोड़ पुलिस ने आज कई जगह की। सडक़ों पर लोगों को रोका गया और फिर बिना पूछताछ किए जवान लाठियां लेकर वाहनों पर पिल पड़े। वाहनों के साथ कुछ लाठियां उन पर सवार लोगों ने भी खाईं। वे कहते रहे कि वे अत्यावश्यक कार्य से बाहर निकले हैं। लेकिन जवानों ने इस बात की पुष्टि करने तक की जरूरत नहीं समझी कि वे सही कह रहे हैं या गलत। खबर तो यह है कि शहर के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की कार भी पुलिस ने तोड़ दी। वाहनों की तोडफ़ोड़ की खबरें दिनभर सुर्खियों में रहीं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो जिसने भी देखे, उसने यही कहा कि पुलिस को ऐसा तो नहीं करना चाहिए था।
Recommended