Real case of Reincarnation in hindi l पुनर्जन्म का सच । Jaivardhan News

  • 4 years ago
लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमन्द
------------------------------
राजसमंद में पुनर्जन्म
चौंक गए, जी हां राजसमंद में ही पुनर्जन्म की एक सच्ची कहानी है। कई शोध के बाद भी विज्ञान ने अभी तक पुनर्जन्म को नहीं माना है, लेकिन हिन्दू, बौद्ध धर्म में पुनर्जन्म को मान्यता दी है। जयवर्द्धन न्यूज (Jaivardhan News) द्वारा ठोस वैज्ञानिक व भौतिक प्रमाण के साथ आपको पुनर्जन्म की सच्ची कहानी बताएगा। इस पुनर्जन्म की घटना पर देश ही नहीं, बल्कि अमेरिका तक के वैज्ञानिकों ने 15 वर्ष तक राजसमंद में इस पुनर्जन्म की कहानी का शोध किया।
सामान्यतया कोई भी व्यक्ति पुनर्जन्म की मान्यता पर विश्वास नहीं करता है, लेकिन जयवर्द्धन न्यूज आपको वैज्ञानिक तर्कों के साथ भौतिक प्रमाण भी बताएगा। इस पर जयवर्द्धन न्यूज द्वारा विशेष एपिसोड तैयार किया जा रहा है, जिसे प्रतिदिन एक- एक वीडियो में प्रसारित किया जाएगा।

Recommended