UP Lockdown के बाद भी Corona hotspots क्‍यों किए गए सील, समझिए दोनों में फर्क | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Coronavirus, which has become a global pandemic, is spreading rapidly in India. Several steps are being taken by the Central and State Governments to prevent the outbreak of this virus. The lockdown continues for 21 days across the country. Even after this, the cases are increasing. At some places, there is a condition that curfew is being imposed in the entire area. So many areas are sealed. what is the difference between sealing and lockdown.

वैश्विक महामारी बना कोरोना वायरस भारत में तेजी से फैलता जा रहा है. इस वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है. इसके बाद भी मामले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ जगह तो ऐसी हालत है कि पूरे इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ जा रहा है। तो कई इलाकों को सील किया गया है। आपको बताते हैं कि सीलिंग और लॉकडाउन में क्या अंतर होता है.

#Lockdown #sealing #Coronavirus
Recommended