जानिए Ram Temple Construction की Cost। कहाँ से आएगा निर्माण का Budget
  • 4 years ago
केंद्र सरकार ने अयोध्या में 'विशाल और भव्य' राम मंदिर के निर्माण के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय एक स्वतंत्र ट्रस्ट का गठन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट की तीन महीने की समयसीमा खत्म होने से चार दिन पहले लोकसभा में इसकी घोषणा की है।
इसके बाद ट्रस्ट को केंद्र की ओर से 1 रुपये का नकद दान भी मिला जो ट्रस्ट को मिला पहला दान है। जी हां, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' को पहले दान के रूप में 1 रुपया नकद केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है ताकि ट्रस्ट अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की दिशा में काम शुरू कर सके। केंद्र सरकार की ओर से यह दान ट्रस्ट को गृह मंत्रालय में अवर सचिव डी. मुर्मू ने दिया। अधिकारी ने बताया कि ट्रस्ट अचल संपत्ति समेत बिना किसी शर्त के किसी भी व्यक्ति से किसी भी रूप में दान, अनुदान, अंशदान, योगदान ले सकता है। माना जा रहा है कि अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के लिए अब अलग-अलग संस्थाओं से करोड़ों का दाम मिलने का रास्ता खुल गया है और मंदिर के निर्माण में कई अरब रुपए से अधिक की लागत आ सकती है।
Recommended