Shab E Barat 2020 : लॉकडाउन में शब ए बारात में कैसे करें अल्लाह की इबादत | Boldsky
  • 4 years ago
Shab-e-Barat will begin on the evening of 8 April and will continue till the next day i.e. 9 April. In Islam, Shab-e-Baaraat is considered the night of the prayer of Allah. In Islam, on this day people spend the whole night in the worship of Allah. In Islam, this night is considered quite Pak. Those who follow the religion of Islam on Shab-e-Baaraat, renounce their sins from Allah and pray for their right. In Arabic, 'Shab-e-Barat' is called 'Lailatun Nisfe Mein Shaban' or 'Lailatul Barah'. According to the Hijri calendar, Shab-e-Baaraat starts once a year after sunset on the 14th of Shaban month. Know How to celebrate Shab E Barat in Lockdown.

शब-ए-बारात 8 अप्रैल की शाम को शुरू होकर अगले दिन यानी कि 9 अप्रैल तक रहेगी. इस्लाम धर्म में शब-ए-बारात को अल्लाह की इबादत की रात माना जाता है. इस्लाम धर्म में इस दिन लोग पूरी रात अल्लाह की इबादत में बिताते हैं. इस्लाम में इस रात को काफी पाक माना जाता है. शब-ए-बारात पर इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग अल्लाह से गुनाहों की तौबा करते हैं और अपने हक में दुआ मांगते हैं. अरबी भाषा में ' शब-ए-बारात' को ‘लैलतुन निसफे मीन शाबान’ या ‘लैलतुल बराह’ कहा जाता है. हिजरी कैलेंडर के मुताबिक़, शब-ए-बारात साल में एकबार शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शुरु होती है. लॉकडाउन में शब ए बारात में कैसे करें अल्लाह की इबादत ।

#ShabEBarat2020 #ShabEBaratLockdown #ShabEBaratLatest
Recommended