राजस्थान में नए कोरोना पॉजिटिव मामले में आई बड़ी खबर
  • 4 years ago
जयपुर-sms में देर रात भीलवाड़ा के दो Corona Virus मरीजों को लाया गया । बता दें अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई । इधर आरयूएचएस अस्पताल में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पहले से भर्ती है। अब जयपुर में कुल 15 पॉजिटिव मरीज भर्ती है।बुधवार सुबह तक नहीं आया कोई पॉजिटिव मरीज इधर प्रदेशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के बीच बुधवार सुबह तक एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया। बता दें पिछले 30 घंटे में पूरे प्रदेशभर में एक पॉजिटिव मरीज सामने नही आया है ।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया प्रदेश में कल हुई सैंपल जांच में सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया प्रदेश में एक भी जांच नमूना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। जबकि 6 जांच नमूनों की रिपोर्ट आना अभी बाकि है। प्रदेश में 1464 जांच नमूने लिए जा चुके थे, जिनमे से 32 पॉजिटिव हैं। इन 32 में से तीन को पूर्व में कोरोना फ्री घोषित किया जा चुका है और 1417 नमूने नेगेटिव हैं। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पांच नमूनों की पुन: जांच करवाई जा रही है। जिनमें से 5 भीलवाड़ा, और एक—एक नमूना टोंक, दौसा और कोटा जिले से है।
Recommended