झाँसी: पुलिस और व्यापारियों ने उठाया भूखों का पेट भरने का बीड़ा
  • 4 years ago
झाँसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. प्रदीप कुमार द्वारा कोविड-19 महामारी में लॉकडाउन को दृष्टिगत जरूरतमंद लोगों के लिए व उनकी दैनिक जीविका हेतु आवश्यक राशन सामग्री सहित दो वाहन फ़ूड बैंक को इलाइट चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा। यह फ़ूड बैंक मोबाइल वैन से संचालित किया जायेगा जिसने नगर के औद्योगिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं से राशन जमा करने की अपील की गयी है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए राशन सामग्री सहित दो मोबाइल वैन को किया रवाना झाँसी पुलिस ने फ़ूड बैंक का एक मोबाइल नम्बर 8112-673957 जारी करते हुए इस नम्बर पर कॉल कर फ़ूड डोनेशन देने की अपील की है। फ़ूड बैंक में जमा राशन को थानावार ज़रूरतमंदो को चिन्हित करते हुए प्रतिदिन वितरित किया जाएगा। इसके लिए फ़ूड पैकेट बनाये गए हैं। सदर बाज़ार थाना अंतर्गत भट्टागाँव में 25 ज़रूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया एवं एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने थाना बबीना अंतर्गत मुरारी गाँव में 50 ज़रूरत मंद परिवारों को फ़ूड पैकेट वितरित किये।
Recommended