अमेठी: गरीबो के लिए मसीहा बने शहर के नवयुवक

  • 4 years ago
अमेठी में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। गरीब तबके के और मजदूर लोगो को ऐसी संकट की घड़ी में पेट का निवाला एक बड़ी समस्या बन गया है। वह लोग जो रोज कमाते है और रोज कहते है उनके लिए ऐसी घड़ी में पेट पालने टेढ़ी खीर नजर आ रही है। ऐसे समय मे अमेठी में कुछ उत्साही नवयुवको का दल गरीबो और मजदूर लोगो ले लिए मसीहा बन कर सामने आ रहे हैं। अमेठी के नवयुवको में उत्सव भालोटिया, प्रिंस भालोटिया, पीयूष अग्रवाल, धीरू अग्रवाल, रणवी अग्रहरि आदि उत्साही लड़को ने अपने निजी पैसे से गाँव गाँव जाकर लोगो को खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे है। वही उत्सव ने बताया कि यह पुनीत कार्य मेरे पूज्य पिता जी के आशिर्वाद और उनकी प्रेरणा से हो रहा है।

Recommended