CM Yogi UP Lockdown : UP में Corona के 16 नए मामले ,Noida में सबसे ज्यादा | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
On the one hand, the Yogi government of Uttar Pradesh is preparing to open the lockdown from April 15, while the cases of corona virus infection in Uttar Pradesh are increasing. According to the King George Medical University of Lucknow, 16 new positive cases of corona virus have been reported. All these have been quarantined in different Astpals of the state. In all these cases nobody had a travel history. They were staying in a mosque in the cantonment area of ​​Lucknow.

एक तरफ उत्तरप्रदेश की योगी सरकार 15 अप्रैल से लॉकडाउन खोलने की तैयारी में जुटी है तो वो वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। राजधानी लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मुताबिक, कोरोना वायरस के 16 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इन सभी को राज्य के अलग-अलग अस्तपालों में क्वारंटाइन किया गया है। इन सभी मामलों में किसी की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी। ये लखनऊ के छावनी इलाके में एक मस्जिद में रह रहे थे।

#Coronavirus #YogiAdityanath #Lockdown
Recommended