हेट-स्पीच देने वाले ठाकुर-वर्मा के खिलाफ 15 दिन में पूरी हो जांच
  • 4 years ago
एक ओर दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने झंडे गाड़ दिए हैं तो दूसरी ओर चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं का ध्रूवीकरण करने की नीयत से आग उगलने वाली हेट-स्पीच देने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। दरअसल केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान शाहीन बाग धरने को इंगित करके काफी उत्तेजक और भड़काऊ भाषा का उपयोग किया था। लेकिन उनके भाषण उन दोनों के लिए ही परेशानी बनते दिख रहे हैं। इनके भड़काऊ भाषणों के बाद दिल्ली में धरने के नजदीक एक युवक ने गोलीबारी की तो जामिया के छात्रों पर भी एक युवक ने गोली चलाई थी। दोनों बीजेपी नेताओं के खिलाफ सीपीआई नेता वृंदा करात और के.एम.तिवारी ने इस्तगासा पेश कर पार्लियामेंट थाने को एफआईआर दर्ज करने के आदेश देने की गुहार की है। इस पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट के एसीएमएम विशाल पाहुजा ने दिल्ली पुलिस को दोनों नेताओं के खिलाफ आरोपों की जांच 15 दिन में पूरी करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने पुलिस को प्रसंज्ञान योग्य अपराध बनने पर एफआईआर दर्ज करने या अगली तारीख तक स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
Recommended