CAA Protest: सुलग रही Delhi, जानिए दिल्ली में कहां और कैसे हैं हालात ?

  • 4 years ago
सीएए ( CAA ) के विरोध में उठी आग में दिल्ली ( Delhi ) सुलग रही है..उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा जारी है। गृहमंत्री अमित शाह पिछले 14 घंटों में दो बैठकें कर चुके हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी विधायकों और अफसरों के साथ आपात बैठक की। वे बाद में शाह के साथ बैठक में भी शामिल हुए। हम आपको बताते हैं दिल्ली के किस इलाके में कैसे हैं हालात जाफराबाद से विजय पार्क में तनाव गोकुलपुरी चौक से लेकर खजूरी चौक तक थोड़ी शांति है। वहीं सबसे ज्यादा तनाव जाफराबाद से लेकर विजय पार्क तक है। इस इलाके में सुबह से ही हिंसा की खबरें आ रही हैं। हिंसा से अब तक सात की मौत जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा में हुई हिंसा में 48 पुलिस कर्मी ओर 98 नागरिक घायल हो गए। इस इलाके में आग बुझाने पहुंचे तीन दमकल कर्मी भी घायल हो गए। हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ कर सात हो गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिंसा में छह नागरिक और दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल की जान चली गई। मौजपुर-बाबरपुर में दो पक्षों में फिर फायरिंग मौजपुर-बाबरपुर इलाके में सुबह से ही पथराव हो रहा है। इस इलाके में हालात अभी पूरी तरह तनावपूर्ण बने हुए हैं। सुबह मौजपुर के पास दो पक्षों में फायरिंग हुई है। इसमें चार से पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मौजपुर इलाके में रात भर दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। इलाके से गुजरते हुए लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आई हैं।

Recommended