Lockdown Day 11 : Coronavirus को लेकर जानिए Delhi समेत पूरे देश का हर Update | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus infection cases are increasing rapidly across the country. According to the Ministry of Health, there have been 2902 positive cases of this epidemic across the country so far. 68 people have died, 183 patients have been cured. The Health Ministry said that 1023 corona patients related to tablighi Jamaat have been reported in 17 states. 30 per cent of the cases reported so far are related to the Tablighi Jamaat. In the press conference, Joint Secretary of the Ministry of Health, Luv Agarwal said that the fight against Corona has to be fought together. Advisory has been made to cover the mouth. Love Aggarwal said that whatever is our death report, most of the ages or many other diseases have been the reason. Therefore, high risk people follow the instructions of the government. He said that 9 percent of Corona patients are between 0 and 20 years old. 42 percent 20-40, 33 percent 40-60 and 17 percent patients are above 60 years. And big news of the day.

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पूरे देश में अभी तक इस महामारी के 2902 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 68 लोगों की मौत हुई है, 183 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 17 राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े 1023 कोरोना मरीज सामने आए हैं। अब तक सामने आए 30 फीसदी मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी है. मुंह ढकने को लेकर एडवाइजरी की गई है. लव अग्रवाल ने कहा कि जो भी हमारी डेथ रिपोर्ट हैं उनमें ज्यादातर उम्र या फिर कई अन्य बीमारियां वजह रही हैं. इसलिए हाई रिस्क लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि 9 प्रतिशत कोरोना के मरीज 0 से 20 साल की उम्र के बीच हैं. 42 प्रतिशत 20-40, 33 प्रतिशत 40-60 और 17 प्रतिशत मरीज 60 साल के ऊपर के हैं. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #Coronavirus #OneindiaHindi

Recommended