PM Modi की लाइट बंद करने की अपील Electricity Department के लिए बनी बड़ी चुनौती | वनइंडिया

  • 4 years ago
PM Modi has appealed to the countrymen to switch off the house lights, lighting candles or flash lights for 9 minutes at 9 pm on 5 April. The PM has appealed to those facing the threat of Corona to give a message of solidarity in the hour of crisis. However, this appeal of PM has made it very difficult for power companies.


पीएम मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती या फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है। पीएम ने कोरोना के खतरे का सामना कर रहे लोगों से संकट की घड़ी में एकजुटता का संदेश देने की अपील की है। हालांकि पीएम की इस अपील से बिजली कंपनियाों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है।

#PMNarendraModi #PowerSector #Coronavirus

Recommended