मैनपुरी: टीम अल खिदमत प्रतिदिन 500 लोगों तक पहुंचा रही भोजन

  • 4 years ago
मैनपुरी जनपद में भोगांव के नव युवक एक साथ मिलकर इस महामारी के प्रकोप के कारण आर्थिक रूप से टूट चुके परिवारों को प्रतिदिन भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक मोहम्मद इशरत अली ने बताया कि टीम अल खिदमत पहले दिन से ही गरीब निराश्रित लोगों को राशन और भोजन पहुचाने के साथ साथ (मेरी गली मेरी जिम्मेवारी) के तहत कार्य कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत सभी नवयुवकों ने अपने आस पास को गलियों को भी सैनिटाइज करने का काम किया है। टीम अल खिदमद के सदस्यों ने प्रण लिया है कि जब तक वो इस महामारी को हरा नही देते तब तक अपने नगर के सभी जरूरत मंद लोगों की मदद करते रहेंगे। इस मुहिम में आदिल खान, अबीद रहमान, इंतिखाब, उवैस खान, तौसीफ खान, मुन्तंज़ीम, आमिर, रानू, शालू, सौरभ आदि ने सहयोग किया।

Recommended