पीएम मोदी की अपील पर कांग्रेस ने कहा- डॉक्टर्स के लिए पीपीई की बात करें

  • 4 years ago
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एक वीडियो देश की जनता के साथ साझा किया. इस वीडियो में पीएम मोदी ने लोगों से आने वाली 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे घर की लाइट बंद कर अपने दरवाज़े पर दिया, टॉर्च, मोमबत्ती या अपने मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाए रखने की अपील की. ज़ाहिर है ऐसा उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहे पूरे देश की जनता के मनोबल बढ़ाने के लिए कहा.

वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी उनकी इस अपील का समर्थन किया लेकिन साथ ही पार्टी ने ये भी कहा की प्रधानमंत्री से उम्मीद थी की वो डॉक्टरों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट की मांग, किसानों के लिए वेतन इत्यादि पर बात करेंगे. अच्छा होता अगर प्रधानमंत्री ये बताते की इस महामारी में ज़रुरत का सामान, मदद या इसपर क्या तैयारी है इसके बारे में बताते. घरों में दीये की जगह चूल्हे कैसे जलाएं ये बताते.

देखिये पूरी रिपोर्ट हमारे सहयोगी अजय झा बता रहे हैं।

Recommended