England Cricket Board set to incur 300 million pounds due to Coronavirus Pandemic | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The England Cricket Board is set to incur huge financial losses amounting up to £ 300 million if no cricket is possible in the summer due to the coronavirus pandemic. he England and Wales Cricket Board (ECB) stands to lose over 300 million pounds if no cricket is played in the upcoming season in the wake of the COVID-19 pandemic, its chief executive Tom Harrison has said. The ECB on Tuesday announced a 61 million support package to tackle the ongoing crisis.

कोरोनावायरस की वजह से पूरा खेल ठप है. जितने भी टूर्नामेंट्स खेले जा रहे थे. सबके सब स्थगित कर दिए गए हैं. ओलम्पिक, विंबलडन जैसे बड़े टूर्नामेंट को आगे खिसका दिया गया है. टूर्नामेंट्स रद्द होने या फिर स्थगित होने की वजह से क्रिकेट बोर्ड को काफी घाटा उठाना पड़ा है और स्थिति ऐसी ही बनी रही तो आने वाले समय में और भी इवेंट्स स्थगित या फिर रद किए जा सकते हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी को भी इस महामारी की वजह से करोड़ों पाउंड का नुकसान उठाना पड़ सकता है. बीसीसीआई को तो आईपीएल न होने की वजह से लगभग में 3900 करोड़ का घाटा लग सकता है.

#EnglandCricket #ECB #BCCI
Recommended