WHO ने दिए 6 Tips, जिनको घर पर रहने वाले लोग जरूर करें Follow | Quarantine WHO 6 Tips | Boldsky
  • 4 years ago
All countries around the world are trying to fight with coronaviruses at their own level, while the role of a doctor is less appreciated at this time. No one knows the reality of the fear that has spread about coronaviruses in hospitals around the world. At the same time, people are competing to go to the hospital directly for a slight sneeze, cough and fever. In such a situation, it is becoming difficult for doctors to take care of real patients. he World Health Organization (WHO) has given some tips that you can follow and take care of corona infections at home. According to the WHO in this article, we are telling you about 6 such tips, which will help in taking care of your patients.

वायरस से दुनियाभर के तमाम देश अपने-अपने स्तर पर लड़ने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं इस वक्त में डॉक्टर की भूमिका की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। दुनियाभर के अस्पतालों में कोरोनावायरस को लेकर, जो डर फैला है उसकी हकीकत डॉक्टर से ज्यादा कोई नहीं जानता होगा। वहीं लोगों में भी मामूली सी छींक, खांसी और बुखार को लेकर सीधे अस्पताल जाकर जांच कराने की होड़ लगी हुई है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऐसे कुछ टिप्स बताएं जिन्हें फॉलों कर आप घर पर ही कोरोना संक्रमितों की देखभाल कर सकते हैं। इस लेख में डब्लूएचओ के मुताबिक हम आपको ऐसे 6 टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी मरीजों का ध्यान रखने में मदद करेंगे।

#WHO #coronaviruses
Recommended