मथुराः प्रशासन ने किराने की दुकानों को लेकर दिया यहौ आदेश

  • 4 years ago
कोरोना के चलते किये गए लॉक डाउन के दौरन जहां लोगो को कोरोना से बचाव हेतु और सोशल डिस्टेंस के तहत कोरोना को मात देने की प्रशासन द्वारा लिए गए फैसले में खानपान की दुकानों को जहां पहले सुबह 7 से 11 और शाम को 5 से 7 खोलने के निर्णय के बाद बैठक हुई और फिर आदेश दिया गया कि जहां थोक की दुकानों को सुबह 4 से 7 और खानपान की दुकानों को 7 से 11 किया गया वहीं अब फिर प्रशासन ने किराने की दुकानों के समय मे फेबदल किया है। जिसमे अधिकारियों ने बैठक करके जो आदेश जारी किया है, उसमें मथुरा के जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया है कि अब सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही ये दुकानों को खोलने का समय रखा है और इसमे सोशल डिस्टेंस का मजबूती से पालन करना है।

Recommended