क्या घर में जरुरी है सोशल डिस्टेंसिंग, सुनिए डॉक्टर की राय
  • 4 years ago
कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन है, लोग अपने घरों में है। लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक हमें अपने घरों में भी सदस्यों से दूरी बनाए रखनी चाहिए। यानि घर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। अक्सर कुछ लोगों खासकर युवाओं में इस वायरस के लक्षण या तो बहुत कम देखने को मिलते हैं या मिलते ही नहीं हैं। ऐसे में वायरस का पता नहीं चल पाता और यह लोग परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घुलते मिलते हैं। ऐसे में उन सदस्यों पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगता है। युवा कोरोना वायरस के वाहक होते हैं, इसलिए जरुरी है कि हम परिवार में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 
Recommended