जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा पैरोल पर 60 दिन के लिए रिहा कैदी
  • 4 years ago
उज्जैन: केंद्रीय जेल से कोरोनावायरस के चलते आज लगभग 475 बंदी पैरोल पर 60 दिन के लिए रिहा कर दिए गए। जेल सुप्रिडेंट अलका सोनकर द्वारा चर्चा में बताया गया। उज्जैन जिलाधीश शशांक शशांक मिश्र और उज्जैन एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर द्वारा जेल में बंद बंदियों को पैरोल पर 2 महीने के लिए रिहा कर दिया गया।उनकी जाने की व्यवस्था की गई जेल प्रशासन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए उनको धन्यवाद दिया। सभी बंदियों के लिए लगभग 10 बसें लगाई गई जिनको उनके घर तक जेल सुरक्षाकर्मी के साथ पहुंचाया गया। रिहा होने के पहले जेल सुप्रिडेंट श्रीमती अलका सोनकर द्वारा सभी बंदियों को समझाया गया और घर पर ही रहने का बोला गया साफ सफाई घर पर रखना और घर से बाहर नहीं निकलने का बोल कर बस में बिठाकर रवाना कर दिया। रिया हुए बंदी द्वारा जेल सुप्रिडेंट श्रीमती अलका सोनकर का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। घर की ओर रवाना होते समय बस में से हाथ हिलाकर मेडम द्वारा दिया गया उद्बोधन को ईमानदारी से पालन करने का वादा किया।
Recommended