इटावा: कोरोना से भूखे प्यासे लाचार गरीबों से भावुक हुए बहन-भाई, दिया 22 हजार का चैक
  • 4 years ago
नगर के रेलमंडी निवासी भाई-बहन ने गरीबों की मदद के लिए अपनी सेविंग की हुई 22 हजार रुपये की राशि दान की। एसडीएम ने दोनो भाई व बहन को क्षेत्र के हीरो कहकर कोरोना योद्धा बताया। इच्छाशक्ति से बड़ी कोई चीज नहीं। इंसानियत और कहा कि मानवता का पता मुसीबत में ही चलता है। जसवंतनगर रेलमंडी निवासी समाजसेवी सुभाष गुप्ता पत्नी जूली गुप्ता के पुत्र व पुत्री यश गुप्ता व वैष्णवी उर्फ तान्या गुप्ता ने गरीबों की मदद के लिए अपने-अपने खातों में सेविंग की हुई 11-11 हजार रुपये की दोनो भाई-बहन ने 22 हजार राशि की चैक उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बन्धु व क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह को देकर लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए दान कर दी। एसडीएम व सीओ ने इन बच्चों को हीरो बताया है। कोरोना संक्रमण को रोकने देशभर में लागू किए गए 21 दिनों के लॉक डाउन के चलते गरीबों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। हालांकि सरकार और विभिन्न संगठन व उद्योगपति, स्वयंसेवी लोग इन लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। गरीबों की तकलीफ देखकर दोनो भाई-बहन भी भावुक हो उठे और अपनी सेविंग राहत कोष में जमा कराई। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
Recommended