लॉकडाउन: मुश्किल समय में युवा फौज कर रहा ज़रूरतमंदों की मदद

  • 4 years ago
कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण ग़रीब-मज़दूरों को खाने-पीने में ख़ासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इन लोगों का पेट भरने के लिए आम लोग भी सामने आ रहे हैं। एनजीओ के अलावा आम लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। युवाओं की टीम दिल्ली के आज़ादपुर में ग़रीब-मज़दूरों को खाने खिलाते दिखे।

युवाओं का कहना है कि वे लोग अपने-अपने घरों से 20-25 पैकेट बनाते हैं और ज़रूरतमंदों को बांटते हैं। उन्होंने कहा कि ये काम सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। देखिए हमारे सहयोगी अजय झा की ये रिपोर्ट।

Recommended