मथुरा: निर्धन लोगो को समाजसेवियों ने बाँटा नि:शुल्क दूध

  • 4 years ago
21 दिन का लॉक डाउन और पूरे भारत में महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री के आव्हान पर लोग घरों में रहकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं, तो वही झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोग भी लॉक डाउन के चलते परेशान हैं और काम ना मिलने के कारण उन लोगों को खाने पीने की दिक्कत है हो रही हैं। झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को खाने पीने की दिक्कत ना हो, इसलिए जिले भर में सामाजिक संस्थाएं खाने के पैकेट बांट रहे हैं। तो वही पराग डेयरी के पदाधिकारियों के द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए दूध वितरण कर उनको मदद की। पराग डेयरी के सभापति रणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग ऐसे लोगों को पराग डेयरी की तरफ से दूध उपलब्ध करा रहे हैं, जो झुग्गी और झोपड़ियों में रह रहे हैं। उनके बच्चे भूखे ना सोए इसलिए इस संकट की घड़ी में हम लोग देश के साथ-साथ इन लोगों का भी ख्याल रख रहे हैं प्रतिदिन करीब 1 कुंटल दूध हम लोग इसी तरह से झुग्गी झोपड़ियों में जाकर वितरण करते हैं। हम लोगों को बड़ा सुकून मिलता है। इस तरह का कार्य करते हुए वही सभापति रणवीर सिंह का यह भी कहना है अगर प्रशासन हम लोगों से कोई मदद चाहता है तो हम मदद करने के लिए तैयार हैं। 

Recommended