Lockdown :Driving Licenece हो गया Expire तो ना लें टेंशन,सरकार ने लिया ये फैसला | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The country has a 21-day lockdown due to the corona virus. As such, in view of Corona virus infection and lockdown, it has been decided to extend the validity for driving license, permit and registration by June 30. The Ministry of Road, Transport and Highways has extended the validity of such documents in the advisory issued to all states and union territories till June 30.

कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। ऐसे में , कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट और रजिस्ट्रेशन के लिए वैधता 30 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी की गई एडवाइजरी में ऐसे दस्तावेजों की वैधता को 30 जून तक बढ़ा दिया है।

#Coronavirus #IndiaLockdown #Driving Licence

Recommended